कम्बल वितरण का कार्यक्रम
Notice: Test mode is enabled. While in test mode no live donations are processed.
जौनपुर ज़िल्हे के बरबसपुर,कुडवा,परियावा में कम्बल वितरण किया प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी काफ़ी लोगों को लाभ मिला ,ज्ञात हो कि , संस्था लगभग तीन साल से मुंबई व उत्तर प्रदेश में कैम्प लगा कर कम्बल वितरण करती आ रही है ! इतना ही नहीं ,! संस्था के संयोजक गौरीशंकर राजनाथ चौबे ने एक बातचीत में कहा कि , जन सेवा ही हमारा प्रथम ध्येय है 30 दिसम्बर को सुबह 11 बजे कल्पना निवास , कुडवा , परियवा , जौनपुर में गरीब परिवारों को चिन्हित कर कम्बल वितरित किया गया ! ! अपनी माटी अपने लोगों के बीच सेवा करके सुकून पाता हूँ ! राजनाथ चौबे,अशोक सिंह,सुनील त्रिपाठी,मुरलीधर चौबे,बैजनाथ यादव, आदि लोग थे साथ ही स्थानिक विधायक व पूर्व मंत्री श्री पारसनाथ यादव जी के हाथो सुभारंभ किया गया(30/12/18)