नया साल कुछ इस तरह (कानपुर)
Notice: Test mode is enabled. While in test mode no live donations are processed.
कानपुर में नए साल छोटे बच्चों के साथ मनाया गया जिसमें बच्चों को टोपी(ठंड की) व बिस्किट चाकलेट बाटा गया| मेरे बहन *पूजा दुबे(मिश्रा)* ने पिछले साल से हर नए साल को उन ज़रूरतमंद बच्चों के साथ ख़ुशियाँ बाँट कर मानना शुरू किया| उसमें उसकी ससुराल पक्ष के लोगों ने भी भरपूर सहयोग दिया..
और मुझे पूरी आशा है कि उन लोगों के आशीर्वाद से आने वाले साल जो *चिंगारी* पूजा ने लगायी है वो बड़े शोले में बदल जाएगी.. पूजा व उसका साथ देने वालों को ढेरसारी शुभकामनाए समय अगर आप के अनुकूल होतों आप भी कुछ ऐसा करे