अनाज वितरण का कार्य (डिंदोशि)
Notice: Test mode is enabled. While in test mode no live donations are processed.
द्वारिकामाई चैरिटी संस्था, के तहत मुंबई के डिंदोशि में कच्चा अनाज वितरण का कार्य संस्था के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर चौबे जी द्वारा हो रहा है, उनकी कोशिश है की जो रोज़ भत्ता पर कार्य कर रहे है वो कम से कम अनाज के लिए ना विचलित हो जितनी हो सके उनकी मदद हो, संस्था के सभी पदाधिकारियों से निवेदन है कि पूरे देश में जगा भी आप के आस पास ऐसे लोग है उनका ज़रूर आप लोग ध्यान दे और कोई भूखा पेट ना सोए.. जितनी आप की क्षमता है उतनी पर मदद के हाथ आगे ज़रूर बढ़ाए, इन्सान नहीं तो ऊपर वाला सब देख रहा है और किया हुआ सहयोग पुनः ४ गुना वापस आएगा