आर्थिक सहयाता की गयी
Notice: Test mode is enabled. While in test mode no live donations are processed.
गोकुलधाम वृत्तपत्र विक्रेता श्री सर्वेश कुमार यादव जो इस समय किडनी फेल होने के वजह से बहुत ही नाजुक हालात से गुज़र रहे है , आज उनकी समस्या को लेकर गोकुलधाम वृतपत्र विक्रेता संघ और श्री गौरीशंकर चौबे जी के बीच उनके आफिस में काफी चर्चा हुई और इस मुलाकात के बाद द्वारिकामाई चैरिटी संस्था के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर चौबेजी के माध्यम से उनकी इस तकलीफ में आर्थिक सहयाता की गयी। इस मौके पर बृहन्मुंबई वृत्तपत्र विक्रेता संघटक प्रमुख श्री सुनील दुबेजी व गोकूळधाम वृत्तपत्र संघटन सभासद योगेश पांडे ,राहुल चंद्रवंशी व पवन पांडे मौजुद थे ।