पूरे वार्ड का निरक्षण किया
Notice: Test mode is enabled. While in test mode no live donations are processed.
मदद के लिए कच्चा अनाज घर घर बाटना चालू किया
दिंडोशी के वार्ड ३८ के गांधी नगर में बरसात के चलते लोगों के घरों में पानी-पानी. विगत दिनो से चल रही लगातार बरसात की वजह से दिंडोशी के कयी ऐसे जगह है जाह लोगों के घरों में काफ़ी पानी आ गया जिसके चलते लोगों की काफ़ी नुक़सान उठाना पड़ा. आज हालत ऐसी हो गयी है की घरों में खाने के लिए अनाज तक नहीं रह गया है कही से कोई वड़ा-पाँव तो कही से कोई बिरयानी भेज रहा है. इन सब की देख रेख व हम संस्था की तरफ़ से क्या कर सकते है उसकी जानकारी लेने हेतु संस्था के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर चौबे जी पूरे गाँधी नगर, क़ुरार, शिवाजी नगर का दौरा किए और लोगों को विश्वास दिलाया की कल से संस्था की तरफ़ से मदद के लिए कच्चा अनाज घर घर बाटना चालू करेंगे ताकि लोगों को कुछ राहत मिले. साथ में संस्था के पदाधिकारी श्री सरोज उपाध्याय जी, राजेंद्र शर्मा जी, विवेक तिवारी जी पूरे वार्ड का निरक्षण किए.