बचाई एक और की जान
Notice: Test mode is enabled. While in test mode no live donations are processed.
द्वारिका माई ट्रस्ट की पहल ने बचाई एक और की जान
जैसा की बताया जा रहा था पिछले कई महीनों से मौर्या निवास मलाड में अपने परिवार के साथ प्रिती यादव नामक एक लड़की रहती है जिसके परिवार की माली हालत बहूत ही दयनीय है. उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह से परिवार वालों ने आनन फानन में जोगेश्वरी स्थित ट्रामा हॉस्पिटल ले गये जहाँ जाने के उपरान्त ज्ञात हुआ की लड़की के पेट में टीबी नामक घातक बीमारी है जो उसके लिये जानलेवा भी साबित हो सकती है. यह ख़बर हमारे ट्रस्ट के पदाधिकरी श्री अरुण मिश्रा जी को मिली की पिछले 10 दिनो में लड़की की हालत में कोई सुधर नहीँ हो रहा है और उन्होने इसकी जानकारी मुझे देते हुये उस लड़की सहायता के लिये तुरन्त कुछ उचित क़दम उठाने और सहायता का आग्रह किया. अरुण जी के जानकारी देने तुरन्त बाद मैने संजय नगर स्थित राहत हॉस्पिटल में डाक्टर नजीया खान जी से सम्पर्क किया और वहाँ पर लड़की के उपचार की व्यवस्था की और और हमारी मेहनत का परिणाम हमें प्राप्त हुआ और और 4 दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद लड़की की हालत में काफी सुधार हुआ और वह इस समय अपने घर पर है द्वारिका माई ट्रस्ट की पहल है कि लड़की को तब तक दवा फ्री में उपलब्ध करायी जाय जब तक की लड़की पूरी तरह से स्वस्थ ना हो जाये.