मानव सेवा ही सच्ची सेवा
Notice: Test mode is enabled. While in test mode no live donations are processed.
मानव सेवा ही का उदाहरण देते हुये द्वारिका माई के संस्थापक एवं प्रबंधक श्री गौरी शंकर चौबे जी “हरि नगर मलाड ईस्ट” में रहने वाली एक गरीब महिला जिनका नाम अरुणा अचर्या वसुदेव है जो की एक बच्चे की माँ हैं उनके पति द्वारा बेसहारा छोड़ दिये जाने के कारण बेसहाय और लाचार हो गयी हैं बहूत ही कठिन परिस्थियों में जीवन यापन कर रही हैं इनकी इन परिस्थितियो को देखकर और सुन कर हमारे द्वारिका माई ट्रस्ट के प्रबंधक श्री गौरीशंकर जी सहायता के लिये आगे आये और महिला के बच्चे की पढ़ाई की खर्चे के लिये द्वारिका माई ट्रस्ट की तरफ से 5000/- रुपये का चेक सहायता के रुप में प्रदान किया.