सेनेटाईज किया गया
Notice: Test mode is enabled. While in test mode no live donations are processed.
Dindosi विधानसभा के वार्ड क्रमांक 42 मे मशीन द्वारा पूरे वार्ड को सेनेटाईज किया गया
आज यशस्वी व युवा लोकप्रिय आदरणीय युवा ह्रदय सम्राट बङे भईया श्री गौरी शंकर चौबे जी के निर्देशानुसार द्वारिका माई चैरिटी संस्था द्वारा dindosi विधानसभा के वार्ड क्रमांक 42 मे मशीन द्वारा पूरे वार्ड को सेनेटाईज किया गया वार्ड क्रमांक 42 तो बहुत ही बड़ा है हम लोग तो सोचे कि पूरा कंपलीट आज नहीं हो पाएगा लेकिन टीम की लगातार मेहनत व सेवा भाव से ढाई घंटा में प्रयत्न कर कंप्लीट किया ह्रदय गदगद हो गया विशेष धन्यवाद श्री विकास जायसवार जी (टीम) श्री राजेन्द्र शर्मा जी श्री नसीम खान जी (रोजा मे रहते हुए भी आपने बहुत मेहनत कीये ह्रदय से आभार श्री विष्णु गुप्ता जी श्री विमलेश पाल जी श्री प्रदीप सरोज जी श्री करन निशाद श्री अभी का(टीम)पुनः धन्यवाद आप सभी का*