Our Work & Memories

  1. Home
  2. Our Work & Memories
25 January 2025

द्वारिकामाई चैरिटी संस्था की मदद से बेटी का संजीव जीवन

द्वारिकामाई चैरिटी संस्था द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के कन्यादान का आयोजन किया गया। इस शुभ पहल के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया गया कि हर लड़की को समान अवसर मिलना चाहिए। संस्था ने उन परिवारों की सहायता की, जो अपने बच्चों का विवाह आर्थिक कारणों से नहीं कर पाते थे, ताकि हर लड़की का जीवन एक सम्मानजनक शुरुआत से संवर सके