25 January 2025
हर मुस्कान में जलता एक दीप — यही है हमारी दिवाली
हर वर्ष की तरह इस 2025 वर्ष भी द्वारिकामाई चैरिटी संस्था ने 1500 परिवारों के घर-घर अनाज, मिठाई और दीये पहुँचाकर ‘शुभ दिवाली 2025’ मनाई। प्रेम, खुशियाँ और रोशनी बाँटते हुए इस पावन पर्व को और भी खास बनाया।