Our Work & Memories

  1. Home
  2. Our Work & Memories
25 January 2025

भक्ति, संस्कृति और उत्सव का सुंदर संगम — गरबा रास 2025

नवरात्रि के पावन अवसर पर दिंडोशी विधानसभा के गांधी नगर में जय मां दुर्गा सेवा संघ एवं द्वारिकामाई चैरिटी संस्था द्वारा आयोजित गरबा रास 2025 का आयोजन भव्य और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस सांस्कृतिक आयोजन में स्थानीय नागरिकों, समाजसेवकों और युवा वर्ग ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। माँ दुर्गा की आराधना और गरबा के माध्यम से एकता, सौहार्द और सांस्कृतिक परंपराओं का सुंदर संगम देखने को मिला।